तबलीगी जमात को लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने फैलाई झूठी खबर

कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हैरत की बात तो ये है कि न्यूज़ एजेंसी और नामी अखबार भी तथ्यों परवाह किये बिना धड़ल्ले से गलत खबरें फैला रहे हैं। इन झूठी खबरों की सच्चाई भी लगातार सामने आ रही है। अब न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी को नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) के डीसीपी ने गलत बताया है।


दरअसल, एएनआई यूपी ने मंगलवार (7 अप्रैल) को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया।  ANI ने 7 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी संकल्प शर्मा का हवाला देते हुए ट्वीट किया था कि, नोएडा के हरौला के सेक्टर 5 में जो तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है।’ न्यूज एजेंसी के इस ट्वीट को एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने भी ट्विट करते हुए लिखा था कि नोएडा में सुरक्षित रहें। लेकिन ANI की इस खबर को नोएडा पुलिस ने फर्जी करार दे दिया। डीसीपी नोएडा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एएनआई को टैग करते हुए लिखा कि,’ ऐसे लोग जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे, उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार क्वारेंटाइन किया गया। तइसमें ब्लीगी जमात का जिक्र नहीं था। आप गलत हवाला देते हुए फर्जी खबरें फैला रहे हैं।’ नोएडा पुलिस की फटकार के बाद एएनआई यूपी ने फेक न्यूज डिलीट कर दिया।