ऑफिस-बाजार और मीटिंग में मास्क जरूरी, जानें दिल्ली सरकार का आदेश

कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. इसी के साथ ही राज्य में अब मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. गुरुवार को सरकार की ओर से बताया गया कि चाहे ऑफिस हो या फिर जरूरी काम से बाहर जाना, हर स्थिति में व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी है. सरकार की ओर से जो निर्देश जारी किया गया है, उसमें बताया गया है कहां मास्क पहनना जरूरी है...


1. जो भी व्यक्ति अपने किसी काम से गली, दफ्तर, बाजार जा रहा हो, उसके लिए कपड़े का मास्क पहनना अनिवार्य है.


2. ऑफिस या घर के आसपास भी इस तरह के मास्क पहनने चाहिए.


3. ऑफिस में काम करने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना होगा.


4. कोई भी व्यक्ति या फिर अफसर बिना मास्क पहने कोई बैठक में हिस्सा नहीं लेगा.


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...


5. सभी मास्क मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं, आप घर पर भी कपड़े के मास्क बना सकते हैं, जिन्हें बार-बार धोना अनिवार्य होगा.


6. ऑफिस में काम करने वाले लोग मास्क पहनें इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी.