भारत विकास परिषद मंगलम शाखा द्वारा कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ने के लिए राष्ट्र हित की भावना से 51 हजार का चेक अध्यक्ष नागेंद्र सिंह द्वारा दिया गया। यह अंशदान मंगलम शाखा के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए आपसी सहयोग से दिया
। इसके संबं में भारत विकास परिषद के मंगलम शाखा की पदाधिकारियों की एक बैठक एलआईसी कॉलोनी टैगोर टाउन प्रयागराज मे आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया, कि सभी सदस्य अपने सामर्थ्य एवं स्वेच्छा के अनुसार इस विपत्ति काल में समाज सेवा हेतु अपना कुछ न कुछ अंशदान जरूर करेंगे l जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया तथा बढ़-चढ़कर अंशदान दिया l जिसके लिए शाखा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, रीजनल मंत्री संस्कार शिव नंदन गुप्ता , सचिव डॉ. आर. के. सिंह तथा कोषाध्यक्ष निखिलेश श्रीवास्तव ने अपने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।