महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद से लगातार विधायकों की नाराजगी सामने आ रही है. उद्धव कैबिनेट का विस्तार तो हो ही गया लेकिन सरकार विभागों के बंटवारे के झमेले से मुक्त नहीं हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि नेता पहले तो विधायक या सांसद बनने का सपना देखते हैं. फिर उन्हें मंत्री बनने के साथ वजनदार विभाग भी चाहिए होता है. बता दें कि राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार कैबिनेट मंत्री ना बनाए जाने से नाराज हैं.
संजय राउत ने कहा कि राजस्व, नगर विकास, सिंचाई एवं बांध, सार्वजनिक निर्माण कार्य, पर्यावरण, उत्पादन शुल्क, गृह निर्माण ऐसे गिने-चुने विभाग फिलहाल वजनदार माने जाते हैं. इन विभागों के कारण मंत्रियों का वजन बढ़ जाता है . ऐसे विभागों के कारण राजनैतिक पार्टियां भी वजनदार होती हैं.
शिवसेना सांसद ने कहा, मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान अचलपुर के विधायक बच्चू कडू मिलने आए. उन्होंने ठाकरे सरकार को समर्थन दिया. उन्हें मंत्रिपद चाहिए था, ये निश्चित था. उद्धव ठाकरे ने उन्हें ऐसा वचन दिया है, ऐसा वे बोले. उनकी एक बात मुझे पसंद आई. ‘मुझे कोई भी विभाग चलेगा, जो विभाग कोई भी लेने को तैयार नहीं होगा, वो दे दो. उपेक्षित पड़ा विभाग दो. मैं अच्छा काम करके दिखाऊंगा.’